क्या आप पैसों की कमी के कारण परेशान हैं
या फिर आपका रुका हुआ पैसा नहीं मिल रहा है? या पैसों से संबंधित कोई और
समस्या है। अगर आप इन समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो नीचे लिखे उपाय
करें। शीघ्र ही आपकी हर परेशानी
दूर हो जाएगी।
उपाय
- पैसों की समस्याएं हों तो 21 शुक्रवार तक नौ वर्ष से कम आयु की पांच कन्याओं को खीर और मिश्री का प्रसाद बांटें। आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
- जब कोई किन्नर आपसे कुछ मांगें तो उसे आप अपनी इच्छा से दान दें तथा फिर उससे निवेदन कर एक सिक्का मांग लें। किन्नर द्वारा दिया गया यह सिक्का बहुत ही शुभ होता है। इसे पर्स में रखने से कभी पैसों की कमी नहीं रहती।
- नोटों को गिनते समय थूक न लगाएं। इससे लक्ष्मी नष्ट होती है।
- घर में जब दीपक लगाएं तो उसमें रुई की जगह कलावा (पूजा का धागा) का उपयोग करें। इससे धन आने की संभावना बढ़ेगी।
- यदि रुका हुआ पैसा नहीं आ रहा है तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार से लगातार तीन गुरुवार तक गरीबों को मीठे चावल बांटें। धन लाभ होने लगेगा।
उपाय
- पैसों की समस्याएं हों तो 21 शुक्रवार तक नौ वर्ष से कम आयु की पांच कन्याओं को खीर और मिश्री का प्रसाद बांटें। आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
- जब कोई किन्नर आपसे कुछ मांगें तो उसे आप अपनी इच्छा से दान दें तथा फिर उससे निवेदन कर एक सिक्का मांग लें। किन्नर द्वारा दिया गया यह सिक्का बहुत ही शुभ होता है। इसे पर्स में रखने से कभी पैसों की कमी नहीं रहती।
- नोटों को गिनते समय थूक न लगाएं। इससे लक्ष्मी नष्ट होती है।
- घर में जब दीपक लगाएं तो उसमें रुई की जगह कलावा (पूजा का धागा) का उपयोग करें। इससे धन आने की संभावना बढ़ेगी।
- यदि रुका हुआ पैसा नहीं आ रहा है तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार से लगातार तीन गुरुवार तक गरीबों को मीठे चावल बांटें। धन लाभ होने लगेगा।
No comments:
Post a Comment