Thursday, March 23, 2017

कबूतर को दाना खिलाने से पुण्य प्राप्ति

कबूतर को दाना खिलाने से पुण्य प्राप्ति

सभी परिंदें बहुत ही चंचल और मासूम होते है लेकिन कबूतर चंचल कम और मासूम ज्यादा होता है. आराम करने के लिए ऐतिहासिक इमारतें और ऊँचे स्मारक उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है. कबूतरों को दाना खिलाना लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है, लेकिन इसकी बीट से भी लोग उतने ही परेशान रहते है. कबुअर को शांति का प्रतीक माना गया है, साथ ही कबूतर अपने जीवनसाथी के लिए बहुत ही ईमानदार होता है.

छत पर ना डाले दाना 
 कबूतर को दाना डालना एक पुण्य का काम है. लेकिन इसमें कुछ सावधानी रखनी चाहिए,आपने शायद कभी सुना भी होगा कि घर की छत पर कबूतर को दाना न डालकर,अपने आँगन में या घर के बाहर दाना डालें. लेकिन छत पर दाना बिल्कुल भी न डालें।

बुध और राहू की युति 
ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध और राहू का मेल होता है, तो वहाँ की स्थिति खराब हो जाती है और अगर जन्मकुंडली में ही बुध और राहू का मेल खराब हो तो फिर तो पूछों ही मत इन्सान का हाल पागलों की तरह हो जाता है और व्यक्ति उल्टी हरकतें करने लगता है.व्यक्ति इतना पागल हो जाता है कि वो इस अवस्था में कोई भी बड़ा अपराध कर बैठता है और जेल तक भी जा सकता है. ऐसे में व्यक्ति अपनी हरकतों से बुध और राहू को एक कर दें या फिर इनको और भी खराब कर दें,तो उसका नतीज़ा बुरा ही मिलेगा. 

कबूतर को क्यों डाले दाना
कबूतर को दाना खिलाने का क्या कारण है इस बात को पूछने पर ज्योतिष ने बताया है कि कबूतर माँ लक्ष्मी के भक्त होते है. घर में कबूतरों का वास होने से लक्ष्मी की वृद्धि होती है और सुख शांति में भी वृद्धि होती है. अगर किसी कारण से समय पर उनका दाना नहीं डाला जाता है. तो दाने के लिए उनका शोर अपने आप ही शुरू हो जाता है. 

 छत पर दाना क्यों ना डालें
 ज्योतिष के अनुसार कबूतर तो है बुध और छत है राहू अब ऐसे में लोग जब अपनी छत पर दाना डालते है, तो कबूतर छत पर दाना खाने के लिए आते है. इसके द्वारा बुध और राहू का मेल हो जाता है.लेकिन कबूतर तो दाना खाकर चलें जाते है ये कोई परेशानी की बात नहीं है.लेकिन परेशानी की बात तब शुरू होती है. जब वहाँ कबूतर आते है तो छत को गन्दी भी तो कर देते है और छत का मतलब राहू है अगर राहू खराब हो जाएगा तो उसका रिजल्ट बुरा ही मिलेगा. ये तो इसका कारण हो गया कि इसलिए छत पर दाना नहीं डालना चाहिए।

विकास नागपाल
ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार
सुकृति एस्ट्रो वास्तु रिसर्च सेंटर
करनाल ।
9215588984