अनमोल ज्योतिष सूत्र
- यदि आपको आर्थिक समस्या रहती है तो आप प्रात: उठने के साथ ही अपनी जनम तिथि का २१ बार उच्चारण करें | जैसे, यदि आपका जन्म शुक्लपक्ष की पंचमी को हुआ है तो आप "शुक्लपक्ष पंचमी"-"शुक्लपक्ष पंचमी" का नियमित रूप से २१ बार उच्चारण करें | इसी प्रकार सोने के लिए बिस्तर पर जाने पर करें अर्थात दिन में दो बार करें | कुछ ही समय में आपको चमत्कार महसूस होगा| यह कार्य आप जितने अधिक विश्वाश से करेंगे, उतना ही शीघ्र लाभ द्रष्टि गोचर होगा |
- इसी प्रकार जन्म वार के दिन उच्चारण से आयु में वृर्द्धि होती है |
- जन्म नक्षत्र के दिन में दो बार उच्चारण से अनजाने में होने वाली गलतियों से मुक्ति मिलती है |
- दिन में दो बार जन्म योग के उच्चारण से रोग से मुक्ति मिलकर शरीर स्वस्थ रहता है | यह प्रयोग उन लोगो को करना चाहिए जिन पर कोई भी दवा का असर नहीं कर रही हो | या जो काफी समय से अस्वस्थ हैं या स्वस्थ नहीं हो पा रहे थे |