Sunday, August 14, 2011

किचन में पानी हमेशा गैस स्टेंड से ऊंचाई पर रखें, नहीं तो...


किचन में पानी हमेशा गैस स्टेंड से ऊंचाई पर रखें, नहीं तो...

आग और पानी को एक-दूसरे का शत्रु माना जाता है। पानी हमेशा आग को बुझा देता है और आग भी पानी को सुखाने की क्षमता रखती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वास्तु शास्त्र में कुछ खास बातें बताई गई हैं।

वास्तु के अनुसार कीचन में रखी वस्तुओं से परिवार की सुख-शांति और समृद्धि संबंधित रहती है। किचन रखे जाने वाले सभी सामान को वास्तु अनुसार ही रखना चाहिए। कीचन में पीने का पानी और गैस स्टोव्ह के लिए विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। इन्हें व्यवस्थित ढंग से नहीं रखने की स्थिति में परिवार में शांति नहीं रहती है।

आग और पानी की प्रकृति एक-दूसरे के प्रति विरोधी रहती है अत: इन दोनों को अलग-अलग स्थानों पर ही रखना चाहिए। कभी भी गैस के पास ही पानी नहीं रखना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि पानी हमेशा गैस स्टोव्ह से ऊंचाई पर ही हो। दोनों बराबरी से नहीं रखे होना चाहिए।

ऐसा नहीं होने पर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं और परिवार में अशांति बनी रहती है। जिससे सभी सदस्यों को मानसिक क्लेश झेलना पड़ता है।

अनोखा उपाय- चमक उठेगी आपकी किस्मत, पानी में डालें काले तिल और...

क्या आपके व्यवसाय में धन हानि अधिक हो रही है? क्या आपके घर-परिवार में परेशानियों की वजह से रिश्तों में दरार पड़ गई है? क्या आपके बच्चों को बीमारियां सताती रहती हैं? क्या भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है? यदि इस प्रकार के प्रश्नों से आप परेशान हैं तो यहां एक सटीक ज्योतिषीय उपाय बताया जा रहा है, जिससे आपकी सभी परेशानियां गायब हो जाएंगी।

जीवन से जुड़ी किसी भी प्र
कार की समस्या को दूर करने के लिए शिव आराधना श्रेष्ठ उपाय है। प्रतिदिन शिवजी का विधि-विधान से पूजन करें। यदि विधिवत पूजन कर
ने में असमर्थ हैं तो प्रतिदिन एक लौटे में शुद्ध जल भरें और उसमें थोड़े काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप के साथ चढ़ाएं। ध्यान रहे जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जप बेहद फायदेमंद रहता है।

ऐसा प्रतिदिन करें। ब्रह्ममुहूर्त में उठकर नित्यकर्म से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं फिर किसी भी सिद्ध शिव मंदिर में जाएं। जल चढ़ाने के साथ पुष्प और बिल्व पत्र भी अवश्य चढ़ाएं। इस उपाय को अपनाने से कुछ ही दिनों में चमत्कारिक फल की प्राप्ति होने लगेगी। ध्यान रहे इस उपाय के साथ ही अधार्मिक कर्मों से खुद को दूर रखें। किसी का दिल न दुखाएं और वृद्धजनों का सम्मान करें।

बर्थ डेट से जानें कौन सा लकी स्टोन चमकाएगा आपकी किस्मत

वैसे तो ज्योतिष में ज्यादातर लोग कुंडली और चंद्र राशि के अनुसार रत्न पहनते हैं।  लेकिन कुछ लोगों को अपनी राशि नही मालूम होती और उनके पास कुंडली भी नही होती है इसलिए ज्योतिष में सूर्य राशि यानी जन्म तारिख के अनुसार रत्न पहने जा सकते हैं। सूर्य राशि के अनुसार आप जान सकते है कि आपका लकी स्टोन कौन सा  है।


-14 अप्रेल से 14 मई के बीच जन्म लेने वालों की राशि मेष होती है इसके अनुसार अगर मूंगा पहने तो किस्मत हमेशा साथ रहती है।

- सूर्य राशि के अनुसार 15 मई 14 से जून के बीच जन्म लेने वाले लोगों की राशि वृष होती है इसलिए हीरा पहनने से इस राशि वालों के लाभ होगा।

-15 जून से 15 जुलाई के बीच जन्म लेने वालों की सूर्य राशि मिथुन होती है इसलिए पन्ना रत्न इस राशि वालों के लिए लकी रत्न साबित होगा।

- सूर्य राशि के अनुसार 16 जुलाई से 16 अगस्त के मध्य जन्म लेने वालों का लकी स्टोन मोती होता है।

- 17 अगस्त से 16 सितंबर के बीच जन्म लेने वाले लोगों के लिए लकी स्टोन माणिक्य होता है क्योंकि इस समय सूर्य अपनी ही राशि में रहता है।

- सूर्य राशि के अनुसार 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच जन्म लेने वालों को किस्मत चमकाने के लिए पन्ना रत्न पहनना चाहिए।

- 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक सूर्य तुला राशि में होता है इसलिए इस समय में जन्म लेने वालों को लकी रत्न के रूप में हीरा पहनना चाहिए।

- 17 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच जन्म लेने वालों का भाग्यशाली रत्न मूंगा होता है।

- सूर्य राशि के अनुसार 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच जन्म लेने वालों का लकी रत्न पुखराज होता है।

- 14 जनवरी से 12 फरवरी तक सूर्य मकर राशि में रहता है। इसलिए इस समय जन्म लेने वालों को लकी स्टोन के रूप में नीलम पहनना चाहिए।

- 13 फरवरी से 12 मार्च तक कुंभ राशि में सूर्य का भ्रमण होता है इसलिए इस समय में जन्म लेेने वालों को शनि का भी भाग्यशाली रत्न नीलम होता है।

- 13 मार्च से 13 अप्रेल के बीच जन्म लेने वाले अगर पुखराज पहनें तो ऐसे लोगों की किस्मत अचानक बदल जाती है।

सपने में खुद को ईमानदारी से पैसा कमाता हुआ देखे तो, मिलेगा पैसा ही पैसा

जागती आंखों से खूब पैसा कमाने का सपना सभी देखते हैं लेकिन यदि कोई व्यक्ति नींद में पैसों से संबंधित कोई सपना देखता है तो ज्योतिष के अनुसार यह शुभ संकेत है।

स्वप्न ज्योतिष के अनुसार हमारे सपनों का संबंध भविष्य से होता है। इनमें कई प्रकार के इशारे छुपे होते हैं। इन संकेतों को समझने से आने वाले कल में होने वाली शुभ या अशुभ घटनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यदि सपनों में शुभ घटनाओं का संकेत है तब तो ठीक है। यदि किसी अशुभ समय की ओर इशारा मिल रहा है तो इस बुरे समय के प्रभाव को कम करने के प्रयास किए जा सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को ईमानदारी से पैसा कमाता हुआ देखता है तो उसे निकट भविष्य में काफी धन की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। इसके विपरित यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी बुरे काम से धन प्राप्त करता है तो उसे आने वाले समय में कई प्रकार की परेशानियां झेलना पड़ सकती है।

सपने में किसी संत या महात्मा से धन मिले तो यह बहुत ही शुभ स्वप्न है। इसके प्रभाव से भविष्य में धन, दौलत और मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।