किचन में पानी हमेशा गैस स्टेंड से ऊंचाई पर रखें, नहीं तो...
आग और पानी को एक-दूसरे का शत्रु माना जाता है। पानी हमेशा आग को बुझा देता है और आग भी पानी को सुखाने की क्षमता रखती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वास्तु शास्त्र में कुछ खास बातें बताई गई हैं।
वास्तु के अनुसार कीचन में रखी वस्तुओं से परिवार की सुख-शांति और समृद्धि संबंधित रहती है। किचन रखे जाने वाले सभी सामान को वास्तु अनुसार ही रखना चाहिए। कीचन में पीने का पानी और गैस स्टोव्ह के लिए विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। इन्हें व्यवस्थित ढंग से नहीं रखने की स्थिति में परिवार में शांति नहीं रहती है।
आग और पानी की प्रकृति एक-दूसरे के प्रति विरोधी रहती है अत: इन दोनों को अलग-अलग स्थानों पर ही रखना चाहिए। कभी भी गैस के पास ही पानी नहीं रखना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि पानी हमेशा गैस स्टोव्ह से ऊंचाई पर ही हो। दोनों बराबरी से नहीं रखे होना चाहिए।
ऐसा नहीं होने पर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं और परिवार में अशांति बनी रहती है। जिससे सभी सदस्यों को मानसिक क्लेश झेलना पड़ता है।