यदि आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय है तो अन्य
परेशानियां स्वयं ही समाप्त हो जाती हैं। पति-पत्नी के बीच रोमांस बढ़ाने
के लिए कुछ फेंगशुई सिद्धांतों का भी उपयोग किया जा सकता है। नीचे ऐसे ही
कुछ फेंगशुई टिप्स दी गई है जिनसे दांपत्य जीवन में रोमांस बढ़ता है-
1- लवबर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी प्रेम के प्रतीक हैं इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम में रखें।
2- बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा में दिल की आकृति का रोज क्वाट्र्ज रखें।
3- पति-पत्नी के प्रतीक के रूप में बेडरूम में दो सुंदर सजावटी गमले रखें।
4- बेडरूम में पानी की तस्वीर वाली पेंटिंग न लगाएं इसके स्थान पर रोमांटिक कलाकृति, युगल पक्षी की तस्वीर लगाएं।
5-
यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इसी वजह से दांपत्य जीवन सुखमय
नहीं है तो सुंदर से बाउल में पवित्र क्रिस्टल को चावल के दानों के साथ
मिलाकर रखें।
इन नुस्खों को आजमाने पर निश्चित ही कुछ ही समय में
आपको सकारात्मक प्रभाव दिखाई देने लगेंगे। आपका दांपत्य जीवन खुशियों भरा
और सुखी होगा।
वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में कब
कोई इंसान किस बीमारी की चपेट में आ जाए, कहना मुश्किल है। लकवा ऐसी ही एक
बीमारी है जो अचानक ही किसी हंसते-खेलते व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेती
है। मेडिकल साइंस के इस दौर में लकवा का ईलाज भी संभव है। यदि ईलाज करवाने
के साथ-साथ नीचे लिखे कुछ उपाय भी करें तो संभव है लकवा से पीडि़त व्यक्ति
और भी जल्दी ठीक हो जाए।
उपाय
- एक काले कपड़े में
पीपल की सूखी जड़ को बांधकर लकवा से पीडि़त व्यक्ति के सिर के नीचे रखें
तो कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा।
- प्रत्येक शनिवार के
दिन एक नुकीली कील द्वारा लकवा पीडि़त अंग को आठ बार उसारकर शनिदेव का
स्मरण करते हुए पीपल के वृक्ष की मिट्टी में गाड़ दें। साथ ही यह निवेदन
करें कि जिस दिन अमुक रोग दूर हो जाएगा, उस दिन कील निकाल लेंगे। जब लकवा
ठीक हो जाए तब शनिदेव व पीपल को धन्यवाद देते हुए वह कील निकालकर नदी में
प्रवाहित कर दें।
- लकवे से पीडि़त व्यक्ति को लोहे की अंगूठी में
नीलम एवं तांबे की अंगूठी में लहसुनिया जड़वाकर क्रमश: मध्यमा और कनिष्ठा
अंगुली में पहना दें। इससे भी लकवा रोग में काफी लाभ होगा।
यदि आपका बिजनेस ठीक नहीं चल रहा है
तो घबराईए बिल्कुल मत क्योंकि 10 दिसंबर, शनिवार को आने वाला चंद्र ग्रहण
इस समस्या से छुटकारा पाने का श्रेष्ठ अवसर है। बिजनेस की सफलता के लिए
चंद्रग्रहण के दिन यह प्रयोग करें-
प्रयोग
ग्रहण से
पहले नहाकर लाल या सफेद कपड़े पहन लें। इसके बाद ऊन व रेशम से बने आसन को
बिछाकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। जब ग्रहण काल प्रारंभ हो तब
चमेली के तेल का दीपक जला लें। अब दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला लें तथा
बाएं हाथ में 5 गोमती चक्र लेकर नीचे लिखे मंत्र का 54 बार जप करें-
ऊँ कीली कीली स्वाहा
अब
इन गोमती चक्रों को एक डिब्बी में डाल दें और फिर क्रमश: 5 हकीक के दाने व
5 मूंगे के दाने लेकर पुन: इस मंत्र का 54 बार उच्चारण करें। अब इन्हें भी
एक डिब्बी में डालकर उसके ऊपर सिंदूर भर दें। अब दीपक को बुझाकर उसका तेल
भी इस डिब्बी में डाल दें।
इस डिब्बी को बंद करके अपने घर, दुकान या ऑफिस में रखें। आपका बिजनेस चल निकलेगा।
10 दिसंबर, शनिवार को चंद्रग्रहण है।
तंत्र शास्त्र के अनुसार ग्रहण के दौरान किया गया प्रयोग बहुत प्रभावशाली
होता है और इसका फल भी जल्दी ही प्राप्त होता है। इस मौके का लाभ उठाकर यदि
आप धनवान होना चाहते हैं तो नीचे लिखा उपाय करने से आपकी मनोकामना शीघ्र
ही पूरी होगी और आपको अचानक धन लाभ होगा।
उपाय
ग्रहण के
पूर्व नहाकर साफ पीले रंग के कपड़े पहन लें। ग्रहण काल शुरु होने पर उत्तर
दिशा की ओर मुख करके ऊन या कुश के आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने पटिए(बाजोट
या चौकी) पर एक थाली में केसर का स्वस्तिक या ऊँ बनाकर उस पर महालक्ष्मी
यंत्र स्थापित करें। इसके बाद उसके सामने एक दिव्य शंख थाली में स्थापित
करें।
अब थोड़े से चावल को केसर में रंगकर दिव्य शंख में डालें। घी
का दीपक जलाकर नीचे लिखे मंत्र का कमलगट्टे की माला से ग्यारह माला जप
करें-
मंत्र
सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि मुक्ति मुक्ति प्रदायिनी।
मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।
मंत्र
जप के बाद इस पूरी पूजन सामग्री को किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर
दें। इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में आपको अचानक धन लाभ होगा।