कुछ काम ऐसे होते हैं जो बहुत कोशिश करने के बाद भी नहीं होते। इसका कारण खराब ग्रह योग या अन्य कुछ भी हो सकता है। ऐसे काम को करना काफी मुश्किल होता है। कुछ कार्यों को तंत्र द्वारा इन्हें बांधा भी जा सकता है। इस प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए नीचे लिखे उपाय किए जाएं तो सफलता अवश्य मिलती है।
उपाय
- किसी के प्रत्येक शुभ कार्य में बाधा आती हो या विलम्ब होता हो तो रविवार को भैरवजी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ा कर बटुक भैरव स्त्रोत का एक पाठ कर के गाय, कौआ और काले कुत्तों को उनकी रुचि का पदार्थ खिलाना चाहिए। ऐसा करने से कार्य में आ रही बाधाएं नष्ट हो जाती हैं।
- गणेश जी का ऐसा चित्र घर या दुकान पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दायीं ओर मुड़ी हुई हो। इनकी आराधना करें। इनके आगे लौंग तथा सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो एक लौंग तथा सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा। लौंग को चूसें तथा सुपारी को वापस ला कर गणेश जी के आगे रख दें तथा जाते हुए कहें गणेश काटो कलेश।
इन उपायों को करने से रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे।
उपाय
- किसी के प्रत्येक शुभ कार्य में बाधा आती हो या विलम्ब होता हो तो रविवार को भैरवजी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ा कर बटुक भैरव स्त्रोत का एक पाठ कर के गाय, कौआ और काले कुत्तों को उनकी रुचि का पदार्थ खिलाना चाहिए। ऐसा करने से कार्य में आ रही बाधाएं नष्ट हो जाती हैं।
- गणेश जी का ऐसा चित्र घर या दुकान पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दायीं ओर मुड़ी हुई हो। इनकी आराधना करें। इनके आगे लौंग तथा सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो एक लौंग तथा सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा। लौंग को चूसें तथा सुपारी को वापस ला कर गणेश जी के आगे रख दें तथा जाते हुए कहें गणेश काटो कलेश।
इन उपायों को करने से रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे।