टेढ़े गुरु के बुरे असर से बचाएंगे राशि अनुसार ये उपाय...
30 अगस्त को दोपहर से गुरु अपनी सीधी चाल बदल कर टेढ़ी चाल पर आ गया है। अब गुरु टेढ़ा हो गया है, टेढ़े गुरु के उल्टे असर से बचने के लिए और सामान्य फल को शुभ बनाने के लिए राशि अनुसार उपाय करें। राशि अनुसार उपाय करने से आप पर गुरु का अशुभ असर कम हो जाएगा साथ ही अगर आपके लिए गुरु अच्छा फल देने वाला है तो आपके सभी काम पूरे होने लगेंगे।
गुरु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ये उपाय करें-
मेष- 43 दिनों तक प्रतिदिन एक तांबे का सिक्का नदी में प्रवाहित करें। चमत्कारिक परिणाम प्राप्त होंगे।
वृष- पीला रूमाल सदैव अपने पास रखें।
मिथुन- प्रतिदिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें।
कर्क- घर में पीले रंग के फूल का पौधा लगाएं।
सिंह- प्रतिदिन विष्णु मंदिर जाएं और ब्राह्मण या अन्य किसी जरूरत मंद को धन का दान करें।
कन्या- गुरुवार का व्रत रखें।
तुला- भगवान विष्णु को गुड़-चने की दाल का प्रसाद अर्पित करें।
वृश्चिक- घी, दही, आलू और कपूर का दान करें।
धनु - किसी मन्दिर के पूजारी को भोजन कराएं।
मकर - पीली गाय को घास खिलाएं।
कुंभ - हल्दी एवं पीले चंदन से भगवान विष्णु-लक्ष्मी की पूजा करें।
मीन- केसर का तिलक लगाएं।