Saturday, July 16, 2011

यदि कोई कुत्ता आपके जूते-चप्पल लेकर भाग जाए तो समझ लें कि...

जब भी हम किसी मंदिर या देवस्थान पर जाते हैं वहां जूते-चप्पल बाहर ही उतारते हैं, ऐसे में कई बार कोई कुत्ता हमारे जूते-चप्पल मुंह में दबाकर भागने लगता है। ज्योतिष के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के साथ ऐसा होता है तो समझ लें कि उसे निकट भविष्य में कोई धन हानि होने की संभावना होती है।

सभी के घरों के आसपास या रोड पर कुत्ते अक्सर दिखाई देते हैं। ज्योतिष में कुत्तों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। कुत्ते से कई प्रकार के शकुन-अपशकुन जुड़े हुए हैं। यदि हमारे घर से या किसी मंदिर आदि स्थानों से कोई कुत्ता हमारे जूते-चप्पल लेकर भाग जाए तो इसे अशुभ माना जाता है। इस घटना में भी भविष्य के संबंध में कई इशारे छिपे होते हैं। ऐसा होने पर हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। अन्यथा धन हानि हो सकती है। इस संभावित हानि से बचने के लिए कुत्ते को कुछ खाने की चीजें जैसे रोटी, बिस्कुट, दूध आदि दें। इसके अलावा पूरा दिन धन संबंधी कार्य पूरी सावधानी के साथ करें और किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति पर भरोसा न करें।

No comments: