आज से शुरु करें ये टोटके, तभी बचेंगे शनि की टेढ़ी नजर से
15 नवंबर, मंगलवार को शनि का राशि परिवर्तन शुभ फल देने वाला माना जा रहा
है लेकिन जिन लोगों पर शनि की साढ़े-साती का प्रारंभ हो रहा है वे अगले
साढ़े सात साल तक शनि से प्रभावित होंगे। इस दौरान उन्हें कई प्रकार की
परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के
लिए कुछ साधारण टोटके नीचे लिखे गए हैं। इन्हें करने से शनि का कुप्रभाव कम
होता है-
टोटके
1- कांसें की कटोरी में तेल भरकर उसमें अपनी परछाई देखकर दान करें।
2- शनिवार को सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर दान करें और पीपल की जड़ में तेल चढ़ाएं।
3- पीपल के वृक्ष पर सफेद ध्वजा (झंड़ा) लहराएं।
4- चांदी का चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें।
5- शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जो भोजन बने उसे पत्तल में लेकर उस पर
काले तिल डालकर पीपल की पूजा करें तथा नैवेद्य लगाएं और यह भोजन काली गाय
या काले कुत्ते को खिलाएं।
6- नारियल तथा साबूत बादाम नदी में बहाएं।
7- पुराने लोहे का छल्ला अथवा कड़ा बनवाकर धारण करें।
8- तेल का पराठा बनाकर उस पर कोई मीठा पदार्थ रखकर गाय के बछड़े को खिलाएं।
No comments:
Post a Comment