इस उपाय से बन जाएगा आपका खुद का घर
हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना सुंदर सा घर हो। जो लोग किराए के घर में रहते हैं वे खुद का घर बनाने के लिए सदैव प्रयास करते हैं। कुछ लोगों का सपना सच हो जाता है तो कुछ लोग इसके लिए कोशिश करते रहते हैं। वहीं जिन लोगों के खुद के घर होते हैं तो वे उसे और बड़ा बनाने के लिए सोचते हैं।ज्योतिष के अनुसार घर या मकान का संबंध शनि से होता है। यदि कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में होता है तो खुद का घर बनाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही मंगल ग्रह पर भी निर्भर करता है कि आपका घर बनेगा या नहीं। क्योंकि मंगल को भूमि का पुत्र माना गया है।
भूमि संबंधी कार्यों के लिए मंगल ग्रह की शुभ दृष्टि भी जरूरी है। यदि आपकी इच्छा है कि खुद का घर बने और काफी प्रयासों के बाद भी आपका सपना सच नहीं हो पा रहा है तो ज्योतिष के अनुसार एक सटीक उपाय बताया गया है। इसे अपनाने से बहुत जल्दी ही आपका खुद का घर बन जाएगा और जो बड़ा घर या बंगला बनाना चाहते हैं तो उनका यह कार्य भी पूर्ण हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment