
मूलांक-1: जिन लोगों की जन्म तारीख 1,10,19 या 28 है।
सावधानी: अंक 1 वालों को जनवरी, अक्तूबर और दिसंबर के महीनों में अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना चाहिए।
मूलांक-2: जन्म दिनांक 2,11,20,29
सावधानी: अगर आपकी जन्म तारीख उपर बताए गए नंबरों में से है तो जनवरी, फरवरी और जुलाई के महीनों में स्वास्थ्य व खान-पान आदि में सावधानी बरतना चाहिए।
मूलांक-3: जन्म दिनांक 3,12,21,30
सावधानी: अंक तीन वालों को फरवरी, जून, सिंतबर और दिसंबर में अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
मूलांक-4: जन्म दिनांक 4,13,22,31
सावधानी: अपने अंक के स्वामी अनुसार अंंक 4 वाले लोगों को जनवरी, फरवरी, जुलाई, अगस्त व सितंबर इन पांच महीनों में अपने स्वास्थ्य पर विशेष गौर करना चाहिए।
मूलांक-5:जन्म दिनांक 5,14,23
सावधानी: आपको जून, सिंतबर और दिसंबर के महीनों में अपने स्वास्थ्य के बारे में सावधानी बरतना चाहिए।
मूलांक-6:जन्म दिनांक 6,15,24
सावधानी: आपको अंक का स्वामी शुक्र है इसलिए अंक 6 वालों को मई, अक्तूबर एवं नवंबर के महीने में उन्हें सावधानी रखनी चाहिए।
मूलांक-7: जन्म दिनांक 7,16,25
सावधानी: केतु के अंक वाले होने के कारण आपको जनवरी-फरवरी और जुलाई-अगस्त के चार महीनों में अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण सावधानी रखनी चाहिए।
मूलांक-8: जन्म दिनांक 8,17,26
सावधानी: आपके अंक का स्वामी शनि होने के कारण अंक आठ वालों को जनवरी, फरवरी, जुलाई और दिसंबर के महीनों में पूर्ण रूप से सावधान रहना चाहिए।
मूलांक-9:जन्म दिनांक 9,18,27
सावधानी: उपर बताइ गई तारीखों में जन्में लोगों का अंक स्वामी मंगल होता है ऐसे लोगों को पूरे वर्ष अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।
No comments:
Post a Comment