Friday, May 20, 2011

किस दिशा में चमकेगी आपकी किस्मत?

किस दिशा में चमकेगी आपकी किस्मत?


कई बार हम देखते है कि कुछ लोग दिन रात मेहनत करते हैं फिर भी उन्हे अपनी मेहनत के अनुसार किए गए काम के परिणाम नही मिलते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी किस्मत साथ नही देती। लेकिन जब वो अपने बिजनेस या नौकरी दिशा बदलकर या स्थान बदलकर काम करने लगते हैं तो उनकी किस्मत बदल जाती है उन्हे आसनी से सफलता मिलने लगती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी किस्मत आपके साथ हो तो अपने मूलांक के अनुसार अपने काम की दिशा चुनें।



मूलांक 1- अगर आपकी जन्म दिनांक 1, 10, 19 और 28 है तो आपको दक्षिण-पूर्व दिशा में सफलता मिलेगी।

मूलांक 2- 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों को उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिशा में सफलता मिलने के योग बनते हैं।

मूलांक 3- 3, 12, 21 और 30 तारीख वाले लोगों को दक्षिण पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिशा में सफलता मिलती है।

मूलांक 4- 4 ,13, 22, 31 तारीख वाले जातकों की सफलता की दिशा दक्षिण और दक्षिण पूर्व होती है।

मूलांक 5- उत्तर-पूर्व अथवा दक्षिण पश्चिम दिशा 5,14,और 23 तारीख वाले जातकों को सफलता देने वाली होती है।

मूलांक6- जिनका जन्म 6,15,24, तारीख को हुआ है उनकी किस्मत पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में चमक सकती है।

मूलांक 7- 7,16,25, तारीख को जन्में जातकों की सफलता की दिशा पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम या पूर्व होती है।

मूलांक 8- पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा 8,17,26, तारिख को जन्म लेने वाले लोगों के लिए सफलता देने वाली दिशा होती है।

मूलांक 9- ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 9,18 या 27 तारिख को हुआ है उन लोगों के लिए पूर्व या दक्षिण दिशा अनुकूल होती है।

No comments: